बैकुंठपुर। प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ स्वास्थ्य कर्मचारियों के मांगों की पूर्ति नहीं होने के कारण आज दिनांक 4 जुलाई 2023 से अनिश्चितकालीन आंदोलन प्रारंभ किया गया है। स्वास्थ्य कर्मचारियों की प्रमुख मांगे जो वर्ष 2013 से शासन स्तर पर लंबित और शासन के साथ-साथ संघ के पदाधिकारियों के द्वारा इन 10 वर्षों में कई बार सार्थक वार्तालाप भी हो चुकी है इन मांगों को मनवाने के लिए विगत 10 वर्षों में चरणबद्ध तरीके से एक दिवसीय, तीन दिवसीय, चार दिवसीय, सामूहिक अवकाश व निश्चितकालीन आंदोलन किया जा चुका है संघ की ओर से प्रमुख मांगे निम्नानुसार हैं समस्त स्वास्थ्य कर्मचारियों को केंद्रीय वेतनमान का लाभ दिया जावे जिसके लिए संचालक स्वास्थ्य सेवाएं द्वारा वर्ष 2018 में शासन को विभिन्न वर्गों के लिए प्रस्तावित वेतनमान का प्रारूप तैयार कर भेजा जा चुका है जो आज 5 वर्षों के बाद भी शासन स्तर पर लंबित हैं। समस्त स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के लिए पुलिस विभाग की भांति वर्ष में 13 माह का वेतन दिए जाने की मांग प्रमुख रूप से शामिल हैं। वर्तमान में जो कर्मचारी संविदा, जीवनदीप, डीएमएफ, एनएचएम में कार्यरत हैं को नियमितीकरण समान काम समान वेतन व कार्य अवधि 62 वर्ष किए जाने की मांग प्रमुख रूप से शामिल है। डिप्लोमा धारी स्टाफ नर्सों को 3 व डिग्री धारी स्टाफ नर्सों को चार वेतन विधि दिए जाने वह पूर्व में दिए गए वेतन की वसूली किए जाने पर रोक लगाए जाने की मांग। समस्त कर्मचारियों को चार स्तरीय वेतनमान हुआ यह कल पद के तकनीकी पदों को चार स्तरीय पदोन्नत वेतन बनाया जाए। सभी चिकित्सा लोगों का ओपीडी समय केवल एक पाली में सुबह 8 से 2 तक किया जाए. एनएचएम में कार्यरत सी एच ओ , एनसीडी एवं फैमिली प्लानिंग काउंसलर के वेतन में विभिनता को संशोधित कर प्रारंभिक वेतन 25000 किया जाए तथा मानव संसाधन नीति 2018 तथा कर्मचारी भविष्य निधि का लाभ दिया जाए। आज प्रेमाबाग धरना स्थल में छगप्रस्वा कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष के आह्वाहन पर जिला अध्यक्ष श्याम सुन्दर जयसवाल के नेतृत्व में समस्त ब्लॉक अध्यक्ष एवं समस्त कर्मचारी अधिकारी की उपस्थिति में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन प्रारंभ किया गया , जिसमें समस्त सी एच ओ जीवनदीप के समस्त कर्मचारी कर्मचारी एवं उसे अध्यक्ष उपस्थित रहे।