गोधना। आदर्श ग्राम गोधना के मिलन चौक निवासी अर्जुन लाल साहू के निवास में सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह शुभारंभ किया गया। कथा प्रारंभ से पूर्व व्यास पंडित दीपक कृष्ण महाराज को रथ में बैठाया गया। यजमान ने श्रीमद् भागवत पुराण को अपने सिर में धारण करके कलश यात्रा के लिए प्रस्थान किया। वही कलश यात्रा निवास से शुरू होकर मिलन चौक होते हुए नया तालाब पहुंची। यहां महिलाओं एवं बालिकाओं द्वारा कलश में जल भरा गया। इसके बाद कलश यात्रा आगे बढ़ते हुए महावीर मोहल्ला, गणेश मोहल्ला, चंडी चौक ,अंबेडकर चौक शेरा चौक, संतोषी चौक ,भाठापारा होते हुए पुन: कथा स्थल पहुंची। कलश यात्रा के बाद सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। कलश यात्रा में गांव की महिलाओं के साथ बालिकाएं व ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल हुए।