कोरिया। छत्तीसगढ़ शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देश के अनुक्रम में आगामी मानसून 2023 में प्राकृतिक आपदा से बचाव एवं राहत व्यवस्था के कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने अधिकारियों को विभिन्न जिम्मेदारियां सौपी है। साथ ही जिला स्तरीय, तहसील एवं नगरीय निकायों में बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। जिला स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष जिला कार्यालय कक्ष क्रमांक 31 में स्थापित किया गया है। जिसका दूरभाष नम्बर 07836-232330 है। नियंत्रण कक्ष 24 घंण्टे कार्य करेगा। इसके अतिरिक्त आपात स्थिति नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री विनय कुमार कश्यप मोबाईल नम्बर 8602570548 एवं जिला सेनानी एवं प्रभारी फायर बिग्रेड अधिकारी के दूरभाष क्रमांक 9424105191, 07836-232540, पुलिस नियंत्रण कक्ष 07836-232718, 100 अथवा 112, जिला चिकित्सालय 07836-232324 पर त्वरित सूचना प्रेषित किया जावे। इसी तरह तहसील स्तर एवं नगरीय निकायों पर बाढ़ नियंत्रण अधिकारी की भी नियुक्ति की गई है। बैकुण्ठपुर तहसील के लिए तहसीलदार श्री मनोज पैकरा मोबाइल नम्बर 9165822782, सोनहत तहसील के लिए प्रभारी तहसीलदार सुश्री नीलिमा लकड़़ा मोबाइल नम्बर 7974563241, पटना तहसील के लिए डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी तहसीलदार सुश्री चांदनी कंवर मोबाईल नम्बर 9205543274, पोड़ी बचरा तहसील के लिए प्रभारी तहसीलदार श्री बी.पटेल मोबाइल नम्बर 7000295838, नगर पालिका परिषद शिवपुर-चरचा के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी नेत राम रत्नेश मोबाइल नम्बर 9479056510 एवं नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री मनीष मोबाइल नम्बर 8319348321 को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। कलेक्टर ने जिले के पहुचविहीन क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में खाद्य सामग्री, जीवन रक्षक दवाई, शुद्व पेयजल, कुओं, हैण्डपम्प आदि में ब्लीचिंग पाण्उडर डालने, अस्थाई कैम्प हेतु सुरक्षित स्थलों चिन्हाकिंत करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये है। उन्होनें नगर सेनानी ं से बाढ़ से बचाव हेतु प्रशिक्षित जवान, तैराक, मोटर बोट, लाईव जैकेट, मेगाफोन, तारपोलीन, दस्ताने, ड्रम, बोल्ट कटर, रस्सी, सर्च लाईटठ, ट्रक के टयूब्स आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिये है। बाढ़ से बचाव हेतु आवश्यकता होने पर जल संसाधन विभाग को गाड़ी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये है। कलेक्टर ने मुख्य नगर पालिका अधिकारियों से नगरीय क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति निर्मित न हो इसके शहर के सभी नाले व नालियों की सफाई, बाढ़ वाले क्षेत्र में पोर्टेबल डिवाटरिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है। दो पक्ष आपस में भिड़े रायपुर। सिमरन सिटी के पास मठपुरैना में पूर्व विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों की शिकायत पर टिकरापारा पुलिस ने काउंटर अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पहले पक्ष से प्रार्थी नरोत्तम दीप 49 वर्ष ने थाना में शिकायत किया कि आरोपी संतोष शेन्द्रे व अन्य 3 ने प्रार्थी के लड़के से गाली-गलौज कर मारपीट किया।