
नई दिल्ली। कांग्रेस ने आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए चार राज्यों में स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया है। इसमें हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखंड, जम्मू और कश्मीर शामिल है। जहां हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने कमेटी का चेयरमैन अजय माकन को बनाया है। जबकि मणिकम टैगोर, जिग्नेश मेवाणी और श्रीनिवास बीवी को इसका मेंबर बनाया गया है। हरियाणा के अलावा कांग्रेस आलाकमान ने महाराष्ट्र, झारखंड और जम्मू-कश्मीर के लिए भी स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया है। पार्टी ने महाराष्ट्र में मधुसुदन मिस्त्री को कमेटी का चेयरमैन बनाया है। इसके अलावा सप्तगिरी शंकर उल्का, मंसूर अली खान और श्रीवेल्ला प्रसाद को कमेटी का मेंबर बनाया है। इसी तरह झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जो स्क्रीनिंग कमेटी बनाई है उसमें गिरीश चोडनकर को चेयरमैन बनाया है। उनके साथ पूनम पासवान और प्रकाश जोशी को कमेटी का मेंबर बनाया है। वहीं जम्मू कश्मीर में कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा को स्क्रीनिंग कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है। उनके अलावा इस कमेटी में एंटो एंटनी और सचिन राव को मेंबर बनाया गया है।