रांची, ३० मई [एजेंसी]।
पोड़ैयाहाट से कांग्रेस के विधायक प्रदीप यादव से जुड़े 12 ठिकानों पर मंगलवार की सुबह आठ बजे से ही ईडी की छापेमारी चल रही है। इन ठिकानों में रांची के चार व देवघर के आठ ठिकाने शामिल हैं। ईडी की यह छापेमारी पूर्व में आयकर विभाग की छापेमारी में मिले इनपुट के आधार पर चल रही है। पहले हुई छापेमारी में विधायक प्रदीप यादव के यहां से दो लाख रुपये, उनके करीबी गोड्डा के होटल व्यवसायी श्यामाकांत यादव के यहां से 40 लाख रुपये, दुमका के विनोद कुमार लाल के यहां से नौ लाख रुपये बरामद हुए थे। ईडी ने उसी केस को आधार बनाकर आयकर विभाग से मिले इनपुट के आधार पर ही यह छापेमारी की है।
ईडी सूत्रों के अनुसार, रांची में प्रदीप यादव के करीबी शिवकुमार यादव के चेशायर होम रोड के समीप स्थित आवास पर ईडी की टीम पहुंची है।रांची के रातू रोड में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में भी छापेमारी चल रही है, जिसका संबंध प्रदीप यादव से बताया जा रहा है। विधायक प्रदीप यादव के रांची स्थित विधायक आवास में भी छापेमारी चल रही है। करोड़ों रुपये के कर चोरी के मामले में गत वर्ष नवंबर महीने में आयकर विभाग ने तीन दिनों तक तीन राज्यों (झारखंड, बिहार और बंगाल) से जुड़े 70 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस छापेमारी में आयकर विभाग को 2.10 करोड़ रुपये नकदी मिले थे। इस छापेमारी में 100 करोड़ की बेनामी संपत्ति का पता चला था। सोने-चांदी के जेवरात, करोड़ों की चल-अचल संपत्ति में निवेश से संबंधित जानकारी मिली थी।