कोरबा। नियमितिकरण सहित कई मांगों को लेकर अभी भी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कई कर्मचारी काम पर नहीं लौटे है, जबकि अन्य संविदा कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित हो गई है। अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं को आवश्यक श्रेणी में रखा गया है। कर्मियों की हड़ताल के कारण व्यवस्थाएं बाधित हुई है। इसलिए मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों सहित नियमित कर्मचारियों के जरिये कामकाज को सुचारू रूप से जारी करने का काम किया गया। मेडिकल कालेज प्रबंधन ने अवगत कराया कि हड़ताल पर डटे कर्मियों के लिए सरकार ने एस्मा लागू किया है। इसके अंतर्गत उन सभी कर्मचारियों पर जल्द ही कड़ी कार्रवाई की जा सकती है, जो हड़ताल पर कायम है और काम पर नहीं आ रहे है। इस तरह की कार्रवाई होने पर कर्मचारी ही इसके लिए जिम्मेदार होंगे।