सूरजपुर। जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू द्वारा जनपद पंचायत प्रतापपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत घुमाडांड के सचिव को कार्य में लापरवाही बरतने के फलस्वरुप निलंबित किया गया है एवं सरपंच के विरुद्ध धारा 40 के तहत कार्रवाई की जा रही है। गौरतलब है कि ग्राम पंचायत घुमाड़ांड में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत कराया जा रहा आवास की समीक्षा पर पाया गया कि योजना अंतर्गत आवास स्वीकृति के लिए नियमित शिक्षिका के पति के नाम पर ग्रामसभा से अनुमोदन करते हुए आवास की पात्रता सूची में एक शिक्षिका के पति हैं उनको पात्रता की सूची में रखा गया जो घोर लापरवाही का घोतक है। उक्त प्रकरण की समीक्षा पर लापरवाही बरतने वाले सचिव श्री अनिल कुमार गुप्ता को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए जनपद पंचायत प्रतापपुर संलग्न किया गया है। इसी क्रम में ग्राम पंचायत सरपंच पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) प्रतापपुर को पंचायत राज अधिनियम की धारा 40 के तहत कार्यवाही हेतु पत्र प्रेषित कर अनुशंसा की गई है, इसके साथ ही सभी पंचायत सचिवों को इस प्रकार की लापरवाही नहीं किए जाने संबंधी निर्देश दिए गए हैं।