
बिग बॉस 17 खत्म हो चुका है, लेकिन शो के प्रतिभागी अब भी चर्चा में बने हुए हैं।घर के लोकप्रिय सदस्य घर से बाहर आने के बाद परिवार और प्रशंसकों से मिलकर खुश हैं तो वहीं उनके बयानों में बिग बॉस के घर की दिलचस्प बातें सामने आ रही हैं।शो की प्रतिभागी रह चुकीं ईशा मालवीय ने ऐसी ही कुछ बातों का खुलासा किया है। उन्होंने मुनव्वर फारूकी की जीत पर भी टिप्पणी की है।
ईशा ने कहा, मुनव्वर भाई ने कुछ भी किया, मुझे नहीं पता, लेकिन मुनव्वर भाई अच्छे हैं, हमें पता है.. काश मेरे भी इतने कट्टर प्रशंसक होते, जो मेरी गलतियों पर भी पर्दा डालने के लिए तैयार रहते।अभिनेत्री ने सलमान खान के बारे में कहा, जब मुझे पहली बार उन्होंने फटकारा था, तब मुझे बहुत बुरा लगा था और मैं खूब रोई भी थी। यहां तक कि मैंने बिग बॉस छोडऩे तक का मन बना लिया था।
कॉमेडियन भारती सिंह के पॉडकास्ट में ईशा ने खुलासा किया कि बिग बॉस के घर में बाथरूम की छत पर एक माइक लगा रहता है।ऐसे में अगर कोई सदस्य अपना माइक उतारकर अंदर जाता है और अंदर रो रहा होता है या कुछ बोलता है तो उस माइक में वो सब रिकॉर्ड होता है।ईशा समेत कई प्रतिभागी वीकेंड का वार में डांट पडऩे के बाद बाथरूम में रोए थे। उनका रोना और उनकी बातें दर्शकों तक पहुंची थीं।
भारती ने ईशा को याद दिलाया कि कैसे करण जौहर से डांट पडऩे के बाद वह खाने पर टूट पड़ी थीं।इस पर ईशा ने जवाब दिया, डांट पड़ गई पड़ गई, लेकिन खाना तो खाओगे। वीकेंड का वार पर खाने में चॉकलेट पेस्ट्री होती थी, मैं वो कैसे छोड़ सकती थी?ईशा ने आगे यह भी कहा कि अगर वह कुछ और आंसू बहातीं तो फिनाले में पहुंच सकती थीं।
बीते रविवार बिग बॉस 17 के फिनाले में मुनव्वर विजेता बने और अभिषेक कुमार रनर अप रहे। घर से निकलने के बाद मुनव्वर का स्वागत करने के लिए प्रशंसकों का हुजूम उमड़ पड़ा।बिग बॉस में मुनव्वर अपने निजी रिश्तों को लेकर चर्चा में रहे।ईशा का सफर भी कुछ ऐसा ही रही। शो में उनके साथ उनके बॉयफ्रेंड समर्थ और पूर्व बॉयफ्रेंड अभिषेक कुमार एक साथ मौजूद रहे और खूब ड्रामा हुआ।
ईशा ने बतौर अभिनेत्री धारावाहिक उडारियां से अभिनय जगत में शुरुआत की थी, लेकिन इससे पहले वह कई प्रोजेक्ट के लिए मॉडलिंग कर चुकी थीं। ईशा कई गानों में भी दिख चुकी हैं। कहते हैं कि वह बूगी वूगी में भी हिस्सा ले चुकी हैं।