कोरबा /वन मंडल के अंतर्गत आने वाले कुदमुरा वन परिक्षेत्र में विचरण कर रहे हाथियों के झुंड में से एक मादा हाथी ने देर रात को एक शावक को जन्म दिया जहां जन्म के दौरान शावक की मौत हो गई है घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की टीम मौके पर पहुंच गई है बताया जाता है कि जिस स्थान पर मृतक पड़ा हुआ है उसी स्थान से कुछ ही दूरी पर हाथियों का झुंड डेरा डाला हुआ है और जिस मादा हाथी ने बच्चे को जन्म दिया है वह तेज आवाज लगा रहा है हाथी के शावक की मौत की सूचना मिलते ही वन विभाग में हड़कंप मच गया और वन विभाग के अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है कि आखिर शावक की मौत जन्म के दौरान ही कैसे हो गई इससे पहले भी कटघोरा वन मंडल में बेबी एलीफेंट की मौत की घटना सामने आई थी अब कोरबा वन मंडल में नया मामला सामने आया है वन विभाग द्वारा जांच के बाद ही मामले से पर्दा उठ सकेगा कि बेबी एलीफेंट की जन्म के दौरान ही मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हो गई उल्लेखनीय है कि जिले के कोरबा कटघोरा वन मंडल में 2 दर्जन से अधिक हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है