खरखौदा, 0२ अप्रैल [एजेंसी]।
कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे पर शनिवार की रात 12 बजे के आसपास एक तेज रफ्तार ट्रक ने साइड में खड़ी श्रद्धालुओं की बस को टक्कर मार दी। हादसे में बस सवार 15 से अधिक लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सोनीपत के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया।यह बस मेरठ से खाटू श्याम जा रही थी, लेकिन सोनीपत के कुंडली- मानेसर- पलवल एक्सप्रेस-वे पहुंचते ही जीरो-प्वाइंट से कुछ ही आगे चलते ही बस में पंक्चर हो गया। बस में करीब 35 लोग सवार थे। इस पर चालक ने बस को साइड में लगाया और परिचालक के साथ बस का टायर बदलने लगे। इसी बीच एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से बस को टक्कर मार दी, जिससे बस के आगे खड़े और बस में बैठे लोगों में से करीब 15 लोग घायल हो गए।
जैसे ही सोनीपत पुलिस को इसकी सूचना मिली तो आनन-फानन में डायल 112 की गाडिय़ों समेत एंबुलेंस को मौके पर भेजा गया और घायलों को सोनीपत के नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया गया। जहां से प्राथमिक उपचार देने के बाद मेरठ के शतम, मनीष, सुजीत, गाजियाबाद के लोहा मंडी के अशोक को पीजीआइ रोहतक रेफर किया गया है। वहीं कुछ घायल हल्की चोट होने के चलते अपने घर लौट गए है, जबकि कई का इलाज नागरिक अस्पताल में चल रहा है।