
नईदिल्ली, १९ जनवरी ।
आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी एक दूसरे पर हमला कराने का आरोप लगाते हुए फिर आमने सामने आ गए। आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि नई दिल्ली के गोल मार्केट के पास चुनाव प्रचार के दौरान शनिवार दोपहर उनके राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की कार पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पत्थर फेंककर हमला किया। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने रविवार को प्रेसवार्ता कर केजरीवाल की कार पर हंगामे को लेकर नई दिल्ली से भाजपा नेता प्रवेश वर्मा पर निशाना साधा है।वहीं, नई दिल्ली सीट से भाजपा के प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने कहा कि केजरीवाल की गाड़ी ने नई दिल्ली के मतदाताओं को टक्कर मारी। पूर्व सीएम के इशारे पर तीनों कार्यकर्ताओं पर गाड़ी चड़ाई गई है। वो पहले मतदाताओं को चोट पहुंचाते हैं, फिर पथराव का रोना रोते हैंआतिशी ने कहा, अरविंद केजरीवाल पर हमला करने में जिन लोगों के नाम सामने आए हैं। वे प्रवेश वर्मा के लोग हैं और उनके द्वारा अरविंद केजरीवाल पर जानलेवा हमला किया गया। इस हमले में राहुल उर्फ सेंकी का नाम आया है। उन पर पहले भी मुकदमे दर्ज हैं। दिल्ली सीएम ने कहा, अब यह बात साफ हो रही है कि अरविंद केजरीवाल पर हमला करने के लिए जिन लोगों को भेजा गया, उनका पहले से आपराधिक बैकग्राउंड है। हमला करने वालों की प्रवेश वर्मा के साथ फोटो हैं, एक अन्य नाम है रोहित त्यागी का। रोहित त्यागी भी कई फोटो में प्रवेश वर्मा के साथ दिख रहा है। इसी कड़ी में आप सांसद संजय सिंह ने कहा, दिल्ली में सरेआम गुंडागर्दी चल रही है। प्रवेश वर्मा का प्रचार करने वालों का मकसद क्या है। आए दिन केजरीवाल पर हमला किया जा रहा है। नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में कई घटनाएं हो चुकी हैं।