नईदिल्ली, 14 जुलाई । समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लेकर पूरे देश में चर्चा है। कोई यूसीसी का समर्थन कर रहा है तो कोई इसका विरोध। इस बीच, केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान द्वारा यूसीसी पर दिए गए बयान पर सीपीआईएम नेता हन्नान मोल्ला ने हमला किया है। उन्होंने कहा कि वह तो सरकार के एजेंट हैं। केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद से कल पत्रकारों ने पूछा था कि कहा जा रहा है कि सिर्फ मुस्लमानों को टारगेट किया जा रहा है। इस पर राज्यपाल ने जवाब दिया था कि क्या आप चाहते हैं कि लोगों को अभिव्यक्ति से रोका जाए। उन्होंने कहा कि यूसीसी का स्वागत करना चाहिए, जिसे जो बोलना है बोलने दो। फिर सरकार को उन सारी बातों का पता लगेगा कि लोग क्या कह रहे हैं, तो उन सभी की संवेदनशीलता का सरकार फैसला करते वक्त ध्यान रखेगी।