
नई दिल्ली। आबकारी घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने बीआरएस नेता के. कविता और अन्य आरोपितों की न्यायिक हिरासत 28 अगस्त तक के लिए बढ़ा दी। कविता को सीबीआई ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राउज एवेन्यू कोर्ट विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा के समक्ष पेश किया था। वहीं, सीबीआई के मुख्य मामले की सुनवाई भी 28 अगस्त को होगी। आबकारी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में के. कविता की न्यायिक हिरासत दो सितंबर को समाप्त हो रही है। आबकारी घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में बीआरएस नेता के. कविता ने राउज एवेन्यू कोर्ट में डिफॉल्ट जमानत याचिका दायर की थी। विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने जमानत याचिका पर सीबीआई से जवाब मांगा था।