कोरबा । कोरबा अंचल के कमला नेहरु महाविद्यालय के प्लेसमेंट सेल द्वारा कैंपस सेलेक्शन आयोजित किया गया। दोपहर 2:30 बजे से आयोजित किए गए इस चयन शिविर में इंश्योरेंस कंपनी के अधिकारी और प्रतिनिधियों ने विभिन्न पैमानों के आधार पर अभ्यर्थियों की प्रतिभा का आंकलन किया। यूनिट मैनेजर की पांच पोस्ट के लिए कमला नेहरु महाविद्यालय से उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले 32 अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार में भाग लेकर अपनी योग्यताओं का प्रदर्शन किया है। इस कैंपस इंटरव्यू के नतीजे जल्द जारी किए जाएंगे।
हाल ही में स्नातक के विभिन्न संकायों में अंतिम वर्ष की परीक्षाएं पूर्ण हुई और नतीजे भी जारी हुए। वर्तमान में सेमेस्टर परीक्षाओं का दौर शुरु हो चुका है। साथ ही साथ नए शिक्षा सत्र 2024-25 के लिए दाखिले की प्रक्रिया भी जारी है। इस बीच आदित्य बिरला कैपिटल हेल्थ इंश्योरेंस कोरबा शाखा के सहयोग से महाविद्यालय में कैंपस इंटरव्यू रखा गया। कमला नेहरु महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रशांत बोपापुरकर के दिशा-निर्देश में यह कैंपस इंटरव्यू कंप्यूटर साइंस एवं आईटी विभाग द्वारा आयोजित किया गया। सर्वसुविधायुक्त 100 से अधिक कंप्यूटरों वाले जिले के सबसे बड़े कंप्यूटर लैब में हुए कैंपस सेलेक्शन में कमला नेहरु महाविद्यालय के कुल 32 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर प्रमुख रुप से सहायक प्राध्यापक डॉ. बीना विस्वास, रूपेश मिश्रा, मोहन मंजू, दीप्ति सिंह, आदित्य बिरला कैपिटल हेल्थ इंश्योरेंस कोरबा के ब्रांच मैनेजर विशाल गंगराज, एजेंसी मैनेजर पारुल शर्मा आदि उपस्थित रहे।इस संबंध में प्राचार्य डॉ. प्रशांत बोपापुरकर ने बताया कि कमला नेहरु महाविद्यालय की ओर से विभिन्न विषय व क्षेत्र में स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई के बाद छात्र-छात्राओं के आगे का भविष्य भी उज्ज्वल हो, इस दिशा में लगातार प्रयास किया जा रहा है।