कोरबा । कैंसर चिकित्सा जगत के सशक्त हस्ताक्षर एवं भारत के सुप्रसिद्ध कैंसर रोग विशेषज्ञ, ऑन्कोलॉजिस्ट व हिमेटोऑन्कोलॉजिस्ट डॉ.रवि जायसवाल 05 जुलाई को कोरबा आयेंगे, वे श्वेता नर्सिंग होम सुनालिया चौक कोरबा में प्रात: 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक लोगों की जॉंच करेंगे एवं मरीजों को आवश्यक परामर्श देंगे तथा क्षेत्र के नागरिक इस सुअवसर का लाभ उठा सकेंगे। कैंसर की गंभीर बीमारी से जूझने वाले सैकड़ों, हजारों मरीजों को नया जीवन देने वाले डॉ.रवि जायसवाल छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण मध्य भारत के जाने माने कैंसर विशेषज्ञ हैं। ऑन्कोलॉजिस्ट व हिमेटोऑन्कोलॉजिस्ट डॉ.रवि जायसवाल वर्तमान में रामकृष्ण केयर हास्पिटल रायपुर में अपनी सेवाऐं दे रहे हैं। प्रदेश के लोगों की सुविधा के मद्देनजर समय-समय पर डॉ.जायसवाल प्रदेश के विभिन्न शहरों में पहुंचकर कैंसर रोग के संभावित मरीजों की जॉंच एवं उन्हें आवश्यक परामर्श उपलब्ध कराते हैं। इसी कड़ी में 05 जुलाई बुधवार को डॉ.जायसवाल कोरबा पहुंचकर सुनालिया चौक कोरबा स्थित श्वेता नर्सिंग होम में प्रात: 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक ओ.पी.डी. करेंगे, इस दौरान वे लोगों की जॉंच करेंगे तथा विभिन्न प्रकार के कैंसर के संभावित मरीजों को आवश्यक परामर्श उपलब्ध करायेंगे। कैंसर चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ . रवि जैसवाल ने कम समय मे बड़ा नाम अर्जित किया है। कैंसर के विभिन्न रूपों तथा उनके सफलतम इलाज की गहरी समझ ने डॉ. रवि जैसवाल को इस मुकाम तक पहुचाया है, कि आज मुम्बई , सिकंदराबाद, बेगलुरु, पुणे, हैदराबाद सहित अन्य बड़े शहरों के सुप्रसिद्ध कैंसर हॉस्पिटलों में ईलाज कराने के बाद मरीज डॉ. रवि जैसवाल के पास अपना आगे का इलाज कराने पहुंच रहे है।कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करने तथा कैंसर से लड़ाई लड़ रहे लोगो की सहायता, उनकी उचित देखभाल एवं उनकी विभिन्न समस्याओं का समाधान सुगम रूप से उपलब्ध कराने के मद्देनजर डॉ. रवि जैसवाल ने अनुकरणीय पहल करते हुए विश्वास कैंसर सहायता समूह का गठन किया, जिसका बिधिवत शुभारंभ 28 जून को रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल रायपुर में किया गया है।