कॉलेज के क्लर्क का घर में मिला शव जांच में जुटी पुलिस की टीम

नवागढ़ । नवागढ़ के राछाभाठा की हाऊसिंग बोर्ड की कालोनी में कॉलेज के लिपिक की लाश मिली है। बदबू आने पर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और परिजन की मौजूदगी में दरवाजा को तोडक़र पुलिस अंदर पहुंची तो फर्श पर लिपिक का शव पड़ा हुआ था। 3-4 दिन पुराना शव बताया जा रहा है। दरअसल, में गवर्नमेंट कॉलेज है। यहां दुर्गेश यादव लिंपिक था और राछाभांठा की हाउसिंग बोर्ड की कालोनी में रहता था। पुलिस के मुताबिक, लिपिक दुर्गेश यादव शराब पीने का आदी था। इधर, शनिवार को उसके घर से बदबू आने पर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। फिर पुलिस पहुंची तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था। यहां परिजन की उपस्थिति में दरवाजा को तोड़ा गया। अन्दर जाकर देखने पर फर्श पर शव पड़ा हुआ था। इस घटना को लेकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। कुछ लोगों का मानना है कि दुर्गेश शराब पीने का आदी था। अत्यधिक शराब पीने, से उसकी मौत हुई होगी। तो वहीं कुछ लोगों का कहना था कि हार्ट अटैक आने से उसकी मौत हो सकती है। फिलहाल मामले में पुलिस जांच कर रही है। पीएम रिपोर्ट से लिपिक की मौत के कारण का पता चल सकेगा।

RO No. 13467/10