
कोरबा। कोरबा जिले में घरों, दुकानों और लगातार बाइक की चोरियों की बढ़ती वारदातों के बीच अज्ञात चोरों ने सडक़ किनारे खड़ी की गई बिगड़ी हालत में ट्रेलर को ही पार कर दिया। फाइनेंस में खरीदे गए ट्रेलर के चोरी हो जाने से उसके मालिक की चिंता बढ़ गई है।जानकारी के अनुसार उक्त वारदात करतला थाना अंतर्गत ग्राम कोटमेर मार्ग में हुई है। प्रार्थी रोशन कुमार पटेल, पिता स्व. चंद्रिका प्रसाद पटेल, ग्राम देवरमाल, थाना उरगा का निवासी है। वह स्वयं का ट्रेलर वाहन चलाता है। बताया जा रहा हैं की प्रतिदिन की तरह 20 अगस्त को रात लगभग 10 बजे अपने घर से ट्रेलर को स्वयं चलाते हुए छाल (एडु) कोयला लोड करने जा रहा था कि करतला के ग्राम कोई मोड़ पेट्रोल पंप कोटमेर के बीच, रात लगभग 12 बजे गाड़ी में कुछ खराबी आ गयी। गाड़ी को रोड के किनारे खड़ी कर जांच-पड़ताल किया तब देखा कि वाहन के क्राउन में आवाज आ रही थी, जिसके कारण एवं अधिक रात होने तथा लंबा सफर होने के डर से ट्रेलर को वहीं रोड किनारे लगा कर दरवाजा लॉक कर दिया और छाल की ओर से आ रही अन्य ट्रेलर में लिफ्ट मांगकर वापस घर ग्राम देवरमाल आ गया।

























