कोरबा। कोल इंडिया के द्वारा पिछले दिनों 11वें वेतन समझौते का काम पूरा कर लिया गया। इसे सभी कंपनियों में लागू किया गया है। उक्तानुसार कर्मी इससे लाभान्वित हो रहे हैं। एसईसीएल में नए वेतन समझौता के आधार पर कोयला कामगारों को वेतन मिलेगा। जेबीसीसीआई की बैठक में समझौता होने के बाद बेसिक में बढ़ोत्तरी हुई है। जिसके आधार पर सभी स्थानों पर बढ़े हुए दर पर पेमेंट स्लीप बनाने का काम किया जा रहा है। बीकेकेएमएस के अमिया मिश्रा ने बताया कि वेतन समझौता को बढ़ाने के लिए कई बार दबाव बनाया गया। इसके लिए इकाई स्तर पर आंदोलन किया गया। एसईकेएमसी के संदीप राय, चंदराम राठौर, मो. रसूल व शिवशंकर शुक्ला ने बताया कि इस बार जेबीसीसीआई की बैठक में केंद्रीय अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह शामिल हुए थे। गोपाल नारायण सिंह के बैठक में शामिल होने से कोयला कामगारों में इसका असर दिखाई पड़ रहा है। एसईकेएमसी के भागवत सिंह, प्रमोद बनर्जी, डी.के.मिश्रा व गोपाल यादव ने कहा कि गेवरा क्षेत्र के कोयला कामगार भी वेतन समझौता को लेकर काफी उत्साहित हैं। सभी कार्यक्रमों में पेमेंट स्लीप बनाए जा रहे हैं। एसकेएमएस के दीपक उपाध्याय ने बताया कि उनके नेता एसईसीएल महामंत्री हरिद्वार सिंह ने काफी प्रकास किया था। सभी इकाईयों से रिपोर्ट मंगाने के बाद प्रस्ताव को हाईकमान को भेजा गया था। कुछ दिनों बाद बढ़े हुए दर पर कोयला कामगारों को वेतन मिलेगा।