कौशंबी, २४ नवंबर ।
वाराणसी से दिल्ली जा रही यात्रियों से भरी एक बस शनिवार रात डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में 14 लोग जख्मी हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें एक की हालत गंभीर बताई गई है। दर्दनाक हादसा संदीपनघाट थाना क्षेत्र के मूरतगंज कस्बे में जीटी रोड पर हुआ। पुलिस ने क्रेन की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर कई यात्रियों को सुरक्षित बचाया। इस दौरान जीटी रोड पर काफी देर तक जाम भी लगा रहा।वाराणसी के कैंट निवासी सुभाष ने बताया कि उसे ट्रेन से दिल्ली जाना था। मगर ट्रेन कैंसिल हो गई। तब उसने बस का टिकट लिया और पत्नी व बच्चों के साथ प्रताप ट्रेवेल्स की सेमी स्लीपर बस में सवार हुआ। बस में तमिलनाडु समेत अलग-अलग स्थान के यात्री सवार थे। रात करीब 11 बजे बस मूरतगंज कस्बे में पहुंची तभी जीटी रोड पर डिवाइडर से टकराकर सडक़ किनारे खड़े विक्रम के ऊपर बायीं तरफ पलट गई। चीख-पुकार सुन राहगीरों और स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। बस का शीशा तोडक़र कुछ यात्री किसी तरह बाहर निकले, लेकिन बाकी लोग फंसे रहे।हादसे की खबर मिलते ही डीएम, एसपी, सीओ समेत कई थाने की पुलिस पहुंच गई। क्रन की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। इसके बाद बस में सवार गंभीर रूप से जख्मी एक व मामूली रूप से घायल अन्य लोगों को आनन-फानन अस्पताल भिजवाया गया। घायलों में आंध्रप्रदेश के 54 वर्षीय वेंकट सुब्बम, 65 वर्षीय समइया, 60 वर्षीय कान्इया, 44 वर्षीय श्रीनिवास, कौंधियारा प्रयागराज की 28 वर्षीय सीमा तिवारी, संदीपघाट कौशांबी की 30 वर्षीय शिमला देवी, वाराणसी के राजू पटेल, रमेश कुमार पटेल, अर्जुन, देवा लाल, अशोक कुमार, सुधाकर, अमरनाथ शामिल हैं।
गंभीर रूप से घायल हुए एक शख्स अपना नाम, पता बता पाने की स्थिति में नहीं रहा। वहीं, सुरक्षित बचे लोगों को पुलिस ने दूसरी बस से दिल्ली भिजवा दिया। इनके अलावा विक्रम में सवार एक बच्ची व युवक भी चुटहिल हुए।बस में वाराणसी और प्रयागराज के कुल 40 लोग सवार हुए थे। बस मेरठ की बताई गई है। घायलों के इलाज के लिए डॉक्टरों की टीम लगाई गई है। एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि प्रथम दृष्टया डिवाइडर से टकराकर बस पलटी है। उसमें सवार कई लोग जख्मी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक की हालत गंभीर है। मेरठ की बस है, जिसके बारे में जांच की जा रही है।