
जांजगीर-चांपा। चैंपियन ट्रॉफी क्रिकेट में सट्टा खेलवा रहे दो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। चाम्पा के भालेराय मैदान में बैठकर दोनों ऑनलाईन दांव लगवा रहे थे। दोनों के कब्जे से नकदी 1 लाख रुपए और दो मोबाईल बरामद किया गया। चाम्पा पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की है। इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि भालेराय मैदान चाम्पा में दो युवकऑनलाइन सट्टा का दांव लगवा रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी तो चाम्पा सोनारिन घाट निवासी 43 वर्षीय विजय कसेर और बरछा पारा निवासी 39 वर्षीय विजय कसेर मोबाइल के माध्यम से सट्टा खिला रहे थे। दोनों चैंपियन ट्रॉफी में ऑनलाइन आई डी के माध्यम से क्रिकेट का रुपये से दांव लगाक हार जीत का सट्टा खिला रहे थे दोनों के कब्जे से 1 लाख 500 रुप नगद व दो मोबाइल बरामद कि गया। आरोपियों के विरुद्ध धारा छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनिय 2022 पंजीबद्ध करते हुए गिरफ्त कर न्यायिक रिमांड पर भेज दि गया है।





















