बिर्रा। क्षेत्र में मलेरिया के बाद अब टाइफाइड के मामले बढ़ ते जा रहे हैं। गांव में लंबे समय तक बुखार ठीक नहीं होने पर मरीजों की जांच कराने पर टाइफाइड के मामले सामने आ रहे है।कुछ दिनों पहले क्षेत्र में मलेरिया के मामले सामने आ रहे थे बाद टाइफाइड फैल रहा है बिर्रा अस्पताल में रोजाना नए मामले सामने आ रहे हैं। अस्पताल की ओपीडी में आने वाले करीब 40 फीसदी मरीज लंबे समय तक बुखार नहीं छोडऩे से पीडि़त हैं। चिकित्सक जब ऐसे मरीजों की जांच कर रहे हैं तो टाइफाइड का असर देखा जा रहा है। इसमें युवा, बुजुर्ग और बड़े भी शामिल है। लगभग हर घर में हैएक न एक सदस्य बीमार है। जिसमें से कई लोगों को पांच – सात दिनों तक बुखार नहीं उतर रहा है। जांच में मरीज टाइफाइड से ग्रस्त मिल रहे हैं।