खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में रविवार तडक़े सवारियों से भरी एक स्लीपर बस पुल से नीचे गिरकर पलट गई। इस घटना में 19 यात्री घायल हो गए, जिन्हें एम्बुलेंसों की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की शिकार हुई बस नागपुर से इंदौर के लिए जा रही थी। बस के नीचे गिरते ही एक जोरदार आवाज के साथ चीख-पुकार मच गई और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस मौके पर जाकर हादसे की जांच कर रही है। खंडवा जिले के कोतवाली थाना के रामनगर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले टिथिया जोशी गांव में रविवार सुबह करीब 5.00 बजे रातरानी एक्सप्रेस के नाम से चलने वाली एक बस पुल से नीचे गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। चौहान कम्पनी की स्लीपर बस नंबर रूक्क09 स्न्र 1986 नागपुर से इंदौर जा रही थी। हादसे के वक्त लगभग सभी सवारियां नींद में थीं, इसी बीच पुल को पार करते समय मोड़ के कारण पुल पर लगे स्टॉपर के पत्थर को तोड़ते हुए बस नीचे जा गिरी।