बलरामपुर। बलरामपुर जिले की राजपुर पुलिस ने अंतरराज्यीय डीजल चोर गिरोह के सदस्य विजय कुमार केंवट (38) को गिरफ्तार किया है। आरोपित मूलत: डोंगरीया थाना बिजुरी अनुपपूर का रहने वाला है। इसके कब्जे से एक स्कार्पियो को भी जब्त किया है। पुलिस ने एक आरोपित भोला लोनी (36) निवासी ग्राम सिलपुर थाना कोतमा अनुपपुर को पहले ही गिरफ्तार किया गया है। राजपुर थाना प्रभारी अमित गुप्ता ने बताया कि बरबसपुर (दबगडी) थाना प्रतापपुर निवासी समसाद अंसारी (31) बीते 20 जून 2023 को ट्रक में सीमेंट बालौदा बाजार से क्लिकंर लोड कर बिहार के औरगाबाद लेकर जा रहा था। राजपुर के प्रकाश पेट्रोल पंप के पास रात को उसने ट्रक खड़ी कर दी थी। उस समय एक स्कार्पियो में आए कुछ लोग वहां घूम रहे थे। चालक ट्रक में ही सो गया था। भोर में चालक की नींद खुली तो देखा की ट्रक की टंकी का लाक टूटा हुआ था। टंकी से करीब 190 लीटर डीजल चोरी हो गया था। हाइवे पर खड़ी वाहनों से डीजल चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू की। थाना प्रभारी राजपुर अमित गुप्ता द्वारा तीन अलग-अलग टीम तैयार की गई। रात्रि में समय बदल-बदल कर पेट्रोलिंग व सीसी कैमरों की जांच की गई। इसमें संदेही के रूप में भोला लोनी की पहचान की गई। उसे ग्राम सिलपुर थाना कोतमा जिला अनुपपुर स्थित घर से अभिरक्षा में लेकर कड़ाई से पुछताछ की गई। उसने दोस्तो के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया। भोला लोनी को पहले ही पुलिस ने जेल भेज दिया था। उसके बताए अनुसार दूसरे आरोपित विजय कुमार केंवट को भी पकड़ा गया। उसके पास से घटना में प्रयुक्त स्कापियों तथा चोरी करने के औजार व 20 लीटर चोरी का डीजल बरामद किया गया है। आरोपितों द्वारा कुछ और घटनाएं कारित की गई थी। कार्रवाई में उप निरीक्षक अमित गुप्ता, एएसआइ विजय सिंह, प्रधान आरक्षक दीपचंद सिंह, आकाश तिवारी, नरेन्द्र कश्यप, रूपेश गुप्ता, हरिशंकर डनसेना, विजय सिंह, चालक आरक्षक अजय टोप्पो शामिल रहे।