कोरबा। एसईसीएल कोरबा एरिया में सेफ्टी कमेटी की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में शून्य दुर्घटना को लेकर विचार विमर्श किया गया। खदान में लाईट व्यवस्था सही रखने सदस्यों ने सुझाव दिए। इसके अलावा खदान के भीतर दुर्घटना न हो, इसके लिए भी सलाह मशविरा की गई। सेफ्टी कमेटी सदस्य धर्मा राव, अशोक सिंह, अजीत पांडेय ने भी अपनी बात रखी। सेफ्टी सदस्यों द्वारा हर तीन माह में खदानों का निरीक्षण किया जाता है। इसके बाद उन सभी रिपोटों पर बैठक में चर्चा होती है। इधर कंपनी सेफ्टी सदस्य धर्माराव के साथ अन्य सदस्य 13 जुलाई को विश्रामपुर क्षेत्र जाकर खदानों का निरीक्षण करते हुए कोयला कामगारों से मुलाकात करेंगे।