बैकुंठपुर कोरिया। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे गुरूवार को कोरिया जिले के चरचा रेलवे मैदान में पहुंचे। दोपहर 2.30 बजे हेलीकॉप्टर मैदान में उतरा। दोपहर 3.30 बजे वे कोरबा जिले के लिए रवाना हुए। आमसभा में करीब 10 हजार की भीड़ को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लोगों की संख्या को देखकर ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस पार्टी का भरोसा कायम है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि यह सिर्फ चुनाव नहीं है, यह चुनाव देश का भविष्य बदलने वाला चुनाव है। यह चुनाव महत्वपूर्ण है क्योंकि भाजपा सरकार, पीएम मोदी और आरएसएस देश में संविधान बदलना चाहते हैं। गरीबों को जो हक मिल रहा है, वंचित लोगों को जो संविधान से फायदा हो रहा है वह हक छिनना चाहते हैं, इसे रोकने के लिए कांग्रेस का छत्तीसगढ़ के साथ अन्य पांच राज्यों में आना जरूरी है। मल्लिकार्जुन ने कहा कि भाजपा वोटों के लिए समाज को तोड़ रही है, धर्म का बंटवारा कर रही है। हमारे प्रत्याशी यहां दो हैं, लेकिन भाजपा के पास एक प्रत्याशी के मुकाबले के लिए ईडी, इनकम टैक्स और सीबीआई खड़े हैं लेकिन छत्तीसगढ़ के लोग नहीं डरेंगे। सूरजपुर में हुए पीएम मोदी के भाषण पर कहा कि मोदी जी कहते हैं कि छत्तीसगढ़ में त्योहार मनाना मुश्किल है, कौन सा त्योहार मनाना मुश्किल है, ये भड़काने के लिए वह जान बूझकर करते हैं, वह कहते हैं कि भाजपा हिंदूओं की पार्टी है क्या हम हिंदू नहीं है, बार-बार ऐसा कहकर वह देश में नफरत का वातावरण पैदा करेंगे, राहुल गांधी ने दक्षिण से उत्तर भारत तक 4 हजार 500 किमी भारत जोड़ो यात्रा की लेकिन मोदी अपनी शान बताना चाहते हैं। बता दें कि राष्ट्रीय अध्यक्ष रायपुर से निकलकर तय समय से डेढ़ घंटे की देरी से दोपहर 2.30 बजे चरचा पहुंचे थे। इसके बाद दोपहर 3.30 बजे वे कोरबा जिले के लिए रवाना हो गए। इस दौरान पीसीसी प्रभारी सैलजा, पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज, कांग्रेस प्रत्याशी व अन्य कार्यकर्ता साथ रहे।