जांजगीर-चांपा । कार्यपालन अभियंता हसदेव नहर जल प्रबंध संभाग जांजगीर ने बताया कि कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार खरीफ सिंचाई वर्ष 2023-24 के लिये 23 जून 2023 को कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक में लिये गये निर्णयानुसार 10 जुलाई 2023 को नहरों से खरीफ फसल की सिंचाई हेतु पानी छोड़ा जाना था। उक्त परिपेक्ष्य में आज हसदेव दांयी तट नहर में 514 क्यूसेक एवं हसदेव बांयी तट नहर में 516 क्यूसेक सिंचाई हेतु जल प्रवाह किया गया है।