शामली, २९ दिसम्बर।
थानाभवन थाने के मालखाने से पांच लाख रुपये की नगदी समेत लाखों रुपये का माल गायब हो गया। इस मामले में डीएम ने चार सदस्य टीम का गठन किया था। जांच के बाद अब थाना प्रभारी ने मृतक मुंशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मामले की जांच अपराध निरीक्षक करेंगे। इससे पहले कोतवाली से लाखों रुपये की माल गायब होने का मुकदमा दर्ज कराया गया था।थानाभवन थाने में तैनात आरक्षी मुंशी राजेश कुमार की 11 नवंबर 2020 में मृत्यु होने के कारण जिलाधिकारी शामली के आदेश पर चार सदस्यों की कमेटी ने कमरों में रखे मुकदमे संबंधित सामान को निकालकर जांच की थी, जिसमें माल मोहर्रिर विपिन कुमार ने सूचना बनाकर माल के संबंध में एसपी को रिपोर्ट प्रस्तुत की थी। सामने आया कि थानाभवन थाने में नियुक्त आरक्षी लिपिक राजेश कुमार की नियुक्ति अवधि 15 जुलाई 2018 से 28 अगस्त 2018 तथा 10 फरवरी 2019 से 31 जून 2019 तक माल मुकदमाती कम होना पाया गया, जो आज तक बरामद नहीं हो सका है। इस संबंध में पुन: आख्या प्राप्त की गई, जिसमें 31 अक्टूबर 2024 में भी माल गायब होना पाया गया। इस संंबंध में थानाभवन थाना प्रभारी वीरेंद्र कसाना ने शुक्रवार शाम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। थाना प्रभारी वीरेंद्र कसाना ने बताया कि थाने से पांच लाख 16 हजार 50 रुपये, 18 तमंचे और कारतूस, 18 कट्टे में भरी देशी शराब, 10 से अधिक विहस्की की बोतल के सील हुए ढक्कन, रेक्टिफाइड, लगभग 18 स्मार्ट फोन मोबाइल, 16 कीपैड मोबाइल, गोवध के मामले में बरामद उपकरण, डोढ़ा पोस्ट से भरे कट्टे आदि सामान गायब बताया गया है। थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कसाना ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत किया गया है जांच की जा रही है।
मामले की जांच थाना अपराध निरीक्षक जितेंद्र शर्मा को सौंपी गई है।दस दिसंबर को कोतवाली थानाध्यक्ष ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि कोतवाली के मालखाने से लाखों रुपये का माल गायब हो गया है। उन्होंने भी मृतक राजेश कुमार के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कराया था। कोतवाली के मालखाने से से गायब हुए मामले की जांच एसएसआई नीरज कुमार कर रहे हैं।