कोरबा। कटघोरा कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले वकील अजय साहू को पुलिस ने धमकाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। अजय साहू ने खुद को ष्टस्क्क बताकर एक युवक को एक्सीडेंट के मामले में बयान दर्ज कराने का दबाव बनाया। जिसकी शिकायत सीएसईबी पुलिस चौकी में दर्ज कराई गई थी।शिकायतकर्ता राजेश दाश ने बताया कि, कुछ साल पहले वो निजी कंपनी में सुपरवाइजर का काम करता था। जहां कंपनी के कर्मचारी की सड़क हादसे में मौत हो गई थी, इस दौरान उसे फोन फोन आया जिसमें आरोपी ने कहा कि, वह ष्टस्क्क बोल रहा है और दीपका थाने में जाकर कंपनी का वाहन नंबर और बयान दर्ज कराए। नहीं तो ठीक नहीं होगा।ष्टस्क्क के नाम से फोन आने पर पीडि़त डर गया और सीएसईबी पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई। केस दर्ज कर पुलिस ने जांच की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। चौकी प्रभारी शिवकुमार धारी ने बताया कि आरोपी पर झूठा बयान देने का दबाव बनाने पर अपराध दर्ज किया गया है।