![Tarun-CG-Default](https://tarunchhattisgarhkorba.com/wp-content/uploads/2020/02/Tarun-CG-Default-696x387.jpg)
जांजगीर। आचार संहिता के दौरान खोखरा में अवैध कब्जे जारी हैं। अफसरों ने निर्माण कार्य में स्टे लगाया है। उसके बावजूद उसे आदेश की अवहेलना कर निर्माण जारी रखे हैं। शिकायत मिलने पर राजस्व विभाग की टीम मंगलवार को मौके पर पहुंची। वहां रेत और गिट्टी की जब्ती बनाने के बाद अतिक्रमणकारियों को हिदायद देकर लौटे।
जिला मुख्यालय जांजगीर से लगे ग्राम खोखरा भाटा पारा स्थित सरकारी जमीनों पर अवैध निर्माण की शिकायत कलेक्टर को मिली थी। कलेक्टर आकाश छिकारा ने जांजगीर तहसील के अधिकारियों को निर्देशित किया था। जांच में 26 से ज्यादा अपात्र आवास हितग्राहियों के द्वारा सरकारी जमीनों पर निर्माण करते पाए गए। सभी कब्जाधारियों को नोटिस देकर निर्माण कार्य पर रोक लगाई गई थी और दोबारा सरकारी जमीन पर निर्माण न करने की सलाह दी गई थी। कुछ दिनों तक कब्जाधारी निर्माण कार्य करना बंद कर दिए गए थे। अब फिर से कब्जाधारियों के द्वारा निर्माण कार्य शुरू किया गया और अपने अपने मकान को अंतिम रूप देने में जुट गए हैं। जानकारी मिलते ही जांजगीर तहसीलदार राजकुमार मरावी ने अपने नगर सैनिक को मौके पर भेजा। इसके बावजूद भी निर्माण पर रोक नहीं लगी।