कोरबा। कोरबा-पश्चिम क्षेत्र स्थित कुसमुंडा कोयला परियोजना अंचल में आज अपराह्न कोयला परिवहन में लगी एक मालगाड़ी की चपेट में मानव रहित फाटक को पार करते हुए एक बोलेरो वाहन आ गयी। जिसे वाहन बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गयी। वही इस दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। यहाँ यह बात विशेष रूप से उलेखनीय हैं की यह दुर्घटना गेवरा-दीपका एनटीपीसी रेल लाइन के निकट गंगानगर नामक ग्राम के पास दोपहर घटित हुई हैं। इस लाइन पर लगातार कोयले का परिवहन मालगाड़ी के माध्यम से निरंतर विद्युत संयंत्रों के लिये किया जाता हैं। बताया जा रहा है की गंगानगर की ओर से यह गेवरा हेलीपैड जाने के लिए एक मानव रहित समपार है और वही पर एक चार पहिया बोलेरों वाहन रेल लाइन को पार कर रही थी। उसी वक्त सामने से मालगाड़ी आ गई और बोलेरो वाहन को कई सौ मीटर घसीटते हुए ले गई। इस हादसे में 2 लोगों को गंभीर चोट आई है। घायल बाकीमोगरा थाना अंतर्गत ग्राम ढूरैना के बताए जा रहे हैं। फिलहाल घायलों को कोरबा अस्पताल रिफर किया गया है। वही बोलेरो वाहन को रेल पटरी से हटा दिया गया है।