गड्ढों ने ले लिया सडक़ का स्थान, हो रही परेशानी

शिवरीनारायण। खैरताल, कटौद, तेंदुआ व तुस्मा से शिवरीनारायण को जोडऩे वाली सडक़ पूरी तरह बदहाल हो चुका है। सडक़ के चौड़ीकरण व मरम्मत के लिए 2 साल पहले वर्ष 2022 के बजट में तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घोषणा की थी।
बजट में घोषणा होने के बाद राशि मंजूर तो हो गई लेकिन पीडब्ल्यूडी के जिम्मेदार अधिकारियों के लापरवाही के चलते टेंडर की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी और पहले विधानसभा उसके बाद अब लोकसभा चुनाव के लिए लगे आचार संहिता के चलते सडक़ निर्माण का मामला ठंडे बस्ते में चला गया है। ऐसे में बजट में घोषणा के 2 साल बाद भी सडक़ की स्थिति जस के तस है। 12 किलोमीटर की सडक़ पर जगह-जगह दरारें और बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। कई जगहों पर सडक़ दब भी गई है। इससे इस सडक़ पर आवागमन करने वाले लोगों की परेशानी काफी बढ़ी हुई है। इस 12 किलोमीटर के सफर को तय करने में आधे घंटे से अधिक का समय लग रहा है। सडक़ खराब होने की वजह से आए दिन दुर्घटना भी होती रहती है। सडक़ खराब होने से शिवरीनारायण से खैरताल तक 12 किलोमीटर का सफर तय करने में लोगों को दुगने से भी ज्यादा वक्त लगता है। कुछ दिनों बाद बरसात का मौसम आने वाला है। ऐसे में सडक़ पर हुए बड़े-बड़े गड्ढों में पानी भरने से लोगों की परेशानी और बढ़ेगी।
छात्र भी हो रहे हैं परेशान शिवरीनारायण नगर बड़ा व्यापारिक केंद्र है। इससे रोजाना बड़ी संख्या में लोग उस सडक़ से गुजरकर खरीदी करने नगर आते हैं। कुछ दिनों बाद स्कूल कॉलेज भी खुल जाएंगे। आस पास के गांव के बड़ी संख्या में विद्यार्थी पढ़ाई करने शिवरीनारायण के स्कूल व कॉलेज आते हैं।
आचार संहिता के बाद जल्द शुरू होगा काम ट्टशिवरीनारायण से खैरताल तक सडक़ चौड़ीकरण के लिए 18 करोड़ रुपए का एस्टीमेट शासन को भेजा गया था। जिसकी मंजूरी मिल गई है। वित्तीय स्वीकृति व टेंडर की प्रक्रिया आचार संहिता के चलते पुरी नहीं हो सकी है। आचार संहिता हटने के बाद जल्द ही काम शुरू किया जाएगा। -प्रवीण कुमार गौतम, इंजीनियर पीडब्ल्यूडी शिवरीनारायण

RO No. 13467/9