
कोरबा। ग्राम पंचायत पोंडी उपरोड़ा के श्री हनुमान चबूतरा बस्ती में सार्वजनिक गणेश स्थापना किया गया था शनिवार को हवन-पूजन पश्चात ढोलक मंजीरा के साथ में रविवार को मूर्ति विसर्जन किया गया। जहां नव दिन तक आयोजन समिति द्वारा विधिवत पूजन आरती किया गया ,एवं प्रतिदिन शाम रात को भजन कीर्तन एवं रामायण गान का आयोजन होता रहा, जहां महिला समिति द्वारा किरतन भजन करते हुए पूरे ग्राम का भ्रमण कराया गया । विसर्जन यात्रा पंडाल से सीधे लक्ष्मी नारायण मंदिर, मरकी माता मंदिर, होते हुए गोंड पारा पश्चात् सारबहर नाला में मूर्ति विसर्जन किया गया। विसर्जन यात्रा में महिला समिति युवा समिति सहित ग्राम के बड़े बुजुर्ग शामिल हुए । मुख्य रूप से गणेश यादव, गुलाब दास, धरमपाल, सियाराम यादव, पुजारी दास, रविशंकर, गौतम दास सहित सभी क्षेत्रीय महिलाएं, युवा कार्यकर्ता व सैकड़ों कि संख्या में क्षेत्रजन शामिल हुए।














