
साहिबाबाद, १० मार्च ।
शालीमार गार्डन एक्सटेंशन वन में रोज पार्क के पास एक बदमाश ने घर के बाहर खड़ी महिला का गला दबाकर सोने की चेन छीन ली। वारदात के दौरान महिला ने अपने एक साल के बच्चे को गोद में लिया हुआ था। वह गिरने से बाल-बाल बच गया। बदमाश अपने साथी के साथ बाइक पर सवार होकर भाग निकला। उसने 112 पर सूचना दी। वह शिकायत दर्ज कराने थाने गई। आरोप है कि वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने कहा कि चूंकि उसने 112 पर कॉल कर दी है, इसलिए अब एफआइआर दर्ज करने की जरूरत नहीं है। उसके अधिवक्ता भाई ने वरिष्ठ अधिकारियों को फोन किया तो उन्हें थाने बुलाया गया और शिकायत लेने के बाद पुलिस ने आठ मार्च को रिपोर्ट दर्ज कर ली। शालीमार गार्डन के रोज पार्क की आरती त्यागी ने बताया कि 21 फरवरी की शाम करीब साढ़े चार बजे वह अपने पड़ोसी के एक साल के बच्चे को गोद में लेकर घर के बाहर खड़ी थीं। तभी बिना नंबर प्लेट की बाइक पर दो लोग आए। उन्हें लगा कि डिलीवरी बॉय होंगे।तभी बाइक पर पीछे बैठा बदमाश आया और उनका गला दबाकर सोने की चेन छीन ली। चूंकि बच्चा उनकी गोद में था, इसलिए उन्होंने विरोध नहीं किया। उसने बच्चे को कसकर पकड़ रखा था। फिर उसने पलटकर उन्हें चेन दिखाई और बाइक पर अपने साथी के साथ भाग गया।उन्होंने शोर मचाया। पास में काम कर रहे कुछ युवक उनके पीछे दौड़े, लेकिन बदमाश गुरुद्वारे की तरफ भाग गए। घटना के बाद उन्होंने 112 पर कॉल की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। फिर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कहकर चले गए।
आरोप है कि वह दो बार थाने गई। वहां थाना प्रभारी नहीं मिले। पुलिस कर्मियों ने कहा कि चूंकि उसने 112 पर कॉल कर दिया है, इसलिए एफआईआर दर्ज करने की जरूरत नहीं है। हम डायल 112 से रिपोर्ट मंगवा लेंगे। उसने घटना अपने वकील भाई को बताई तो उन्होंने संबंधित वरिष्ठ अधिकारी को फोन किया। इसके बाद उसे थाने बुलाकर सात मार्च को लिखित शिकायत ली गई और आठ मार्च को रिपोर्ट दर्ज की गई। जबकि स्थानीय पुलिस का कहना है कि युवती लिखित शिकायत लेकर थाने नहीं आई। 22 फरवरी को साहिबाबाद कोतवाली क्षेत्र के राजेंद्र नगर सेक्टर 5 में शॉपिंग करने गई मीनू शर्मा से बैग छीना17 फरवरी को कौशांबी मेट्रो स्टेशन के पास दिल्ली बदरपुर बॉर्डर पर रहने वाली सौम्या कुशवाह से चेन छीनी15 फरवरी को साहिबाबाद कोतवाली क्षेत्र के करहैड़ा में बाइक सवार बदमाशों ने शीलेंद्र सिंह की पत्नी से मंगलसूत्र छीना12 फरवरी को कौशांबी क्षेत्र में विद्याश्री देवी से सोने की चेन छीनी11 फरवरी को कौशांबी क्षेत्र के वैशाली सेक्टर 4 में बबीता से सोने की चेन छीनी6 फरवरी को कौशांबी क्षेत्र के वैशाली सेक्टर-4 में अंजलि बंसल से घर के बाहर आईफोन छीना1 फरवरी को इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र में सेंट टेरेसा स्कूल के पास बाइक सवार बदमाशों ने रेनू देवी से सोने की चेन छीनी31 जनवरी को साहिबाबाद क्षेत्र में राजेंद्र नगर के राजाराम पार्क में अर्पिता से सोने की चेन छीनी31 जनवरी को साहिबाबाद क्षेत्र में राजेंद्र नगर मेन रोड पर अर्पिता से सोने की चेन छीनीयुवती ने थाने में लिखित शिकायत की तो रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। टीमें घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से जांच कर आरोपियों की तलाश कर रही हैं। बदमाशों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।