प्रयागराज, 0५ फरवरी ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई। जेटी पर खड़े होकर पीएम मोदी ने मां गंगा को प्रणाम किया, आचमन के बाद डुबकी लगाई। इस मौके पर पीएम मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। इससे पहले उन्होंने यमुना नदी में नाव की सवारी की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ साथ में लेकिन पीएम ने अकेले ही डुबकी लगाई। पीएम मोदी ने संगम में स्नान किया। इस दौरान वह भगवा कपड़े पहने हुए दिखाई दिए। इसके अलावा गले में नीला गमछा डाले हुए भी दिखाई दिए। पीएम मोदी गले में रुद्राक्ष की माला भी पहने हुए हैं। गंगा मैया में डुबकी लगाने के बाद उन्होंने अर्घ्य भी दिया।
इस दौरान वह मंत्रोच्चार करते हुए भी दिखाई दिए। पीएम मोदी ने संगम स्नान के बाद गंगा मैया और भगवान भास्कर को नमस्कार भी किया। वह लगातार ध्यान करते हुए दिखाई दिए। जब पीएम मोदी ने त्रिवेणी घाट पर स्नान किया, उस दौरान महाकुंभ में मौजूद लोग अपने प्रधानमंत्री को देखना चाहते थे। वह उन्हें लगातार देखने की कोशिश करते हुए दिखाई दिए। संगम तट पर पीएम मोदी को देखने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु एकजुट हुए हैं। ऐसे में वोट पर सवार पीएम मोदी ने हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन स्वीकार किया। पीएम मोदी के आगमन की सूचना पाकर कई श्रद्धालु महाकुंभ क्षेत्र में रुके हुए थे। मध्य प्रदेश के जबलपुर की काजल सोनी ने बताया कि उन्होंने संगम में स्नान कर लिया है, लेकिन जब उन्हें पीएम मोदी के आने की सूचना मिली तो वह उन्हें देखने के लिए रुक गईं। एक अन्य श्रद्धालु आशुतोष ने बताया था कि हमने सुबह ही संगम स्नान कर लिया है। हमें जानकारी मिली है कि पीएम मोदी का आगमन होने वाला है। उनका बहुत ही महान व्यक्तित्व है, उन्हें नजदीक से देखने के लिए हम यहां पर रुके हुए हैं, वह बहुत बड़े राजनेता हैं। पिछले काफी दिनों से इच्छा थी कि उन्हें पास से देख लें। इस दौरान सीआरपीएफ और सेना के जवान मुस्तैद रहे।