
बालकोनगर। थाना क्षेत्र के गहनिया खेतार गांव में नशे की स्थिति में पिता ने अपने पुत्र की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले में आगे कार्रवाई की जा रही है।
हमारे संवाददाता ने बताया कि ग्राम गहनिया खेतार में यह घटना हुई। यहां पर अमर सिंह मांझी के द्वारा अपने दो वर्ष के बच्चे का गला रेतकर हत्या कर दी गई। आरोपी के भाईयों ने बताया,कि दो साल पहले ही आरोपी की पत्नी उसे छोडक़र कहीं चली गई है। जिसके बाद आरोपी अमर सिंह हमेशा से नशे में चूर रहा करता था। बीती रात भी वह नशे में मदहोश था जिसके परिणाम स्वरुप उसने अपने बच्चे की जान ले ली।
घटना की सूचना मिलने पर बालको पुलिस सीधे मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल पहुंची और मासूम के मौत के मामले में मर्ग पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर शव का पोस्टमार्टम करवाया। एएसआई सुखसिंह सिदार ने बताया कि आरोपी हर तरह का नशा करता था। गांजा, भांग, शराब सहित अलग अलग नशा करने के कारण उसकी दिमागी हालत भी बिगड़ गई थी और यही वजह है,कि उसने सब्जी काटने के धारदार हथियार से पहले अपने पुत्र की हत्या कर फिर खुद की भी जान लेने का प्रयास किया। अमर सिंह मांझी अपने ही पुत्र का कातिल बन बैठा उससे परिवार के साथ ही गांव के लोग भी काफी आक्रोशित हैं और आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे है। बहरहाल मामले में धारा 302 का प्रकरण कायम कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।


























