
कोरबा। दर्री थानांतर्गत नीलगिरी नगोईखार बस्ती निवासी 50 वर्षीय महिला कल शाम खाना बनाने के लिए गैस चूल्हा माचिस से जला रही थी। अचानक आग फैलने से वह 30 फीसदी जल गई। जिसे उपचार के लिए देर रात जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
मिली जानकारी के अनुसार त्रिवेणी बाई बघेल उम्र 50 पति रामकुमार बघेल कल शाम 6 बजे के लगभग नगोईखार नीलगिरी बस्ती स्थित घर में अकेली थी। इस वजह से उसने मौसम के उतार-चढ़ाव के कुछ दिनों से हो रही परेशानियों को देखते हुए शाम को जल्द ही खाना बनाने के लिए माचिस से गैस का चूल्हा जलाने लगी। अचानक आग फैल गई और वह 30 फीसदी के लगभग जल गई। उसके द्वारा चीखने-चिल्लाने पर पड़ोसी आए और उसके चूल्हे को बुझाने के साथ ही उसके शरीर में लगी आग को भी बुझाए। रात्रि में उक्त महिला को उपचार के लिए कोरबा जिला अस्पताल लाया गया। जहां उसका उपचार जारी है।