बलरामपुर। रामानुजगंज बीते दो-तीन दिनों गोभी के बंपर आवक के कारण जो गोभी करीब दो माह पूर्व 80 रुपए किलो बिका था वह आज थोक बाजार में चार रुपए किलो में भी खरीदार नहीं मिल रहे थे। गोभी का इतना कम रेट हो जाने के कारण गोभी उत्पादक किसानों के चेहरे पर मायूसी देखी गई।
बीते 45 दिनों से लगातार गोभी के रेट में गिरावट देखी जा रही है गोभी का रेट जहां 80 किलो था तब मुश्किल से बाजार में 20 से 30 भूरा गोभी ही आ रहा था आते ही गोभी बिक जा रहा था खरीदार की कमी नहीं थी वही धीरे-धीरे गोभी का रेट कम होते चला गया वहीं आवक बढ़ाते गया तीन-चार दिनों से ऐसी स्थिति है कि प्रतिदिन चार पिकअप से अधिक गोभी आ रहा है परंतु खरीदार नहीं है जिस कारण से गोभी का रेट 4 किलो हो गया है आज इसकी ऐसी हो गई थी कि 4 किलो में भी खरीदने के लिए कोई तैयार जल्दी नहीं हो रहा था। गोभी के रेट में इतनी गिरावट आने से किसानों के चेहरे पर आज मायूसी देखी गई उन्हें लागत मूल्य भी नहीं मिल पा रहा है। ग्राम चंद्रनगर मितगई, कमलपुर, अरागाही, केरवासिला, तातापानी सहित अन्य ग्राम पंचायत में बड़ी संख्या में किसानों के द्वारा गोभी का उत्पादन किया गया है किसानों ने बताया कि गोभी की फसल तुरन्त खराब होती है इसे तीन-चार दिनों में यदि नहीं तोड़ा गया तो वह खराब होने लगता है जिस कारण से बाजार में गोभी लाना हम लोगों की मजबूरी है।