कॉलरी। सूतोकान कराटे टू इंडिया द्वारा बिलासपुर में आयोजित तीन दिवसीय कराटे फेडरेशन कप प्रतियोगिता में चर्चा कॉलरी के चाचा भतीजे की जोड़ी ने गोल्ड कप हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया प्रतियोगिता के तहत कुमेतो फाइट में 5 से 10 वर्ष आयु वर्ग में चर्चा कॉलरी के होनहार नन्हे बालक अंशुल कुमार सिंह पिता रविंद्र सिंह अधिवक्ता ने अपने प्रतिद्वंदी महाराष्ट्र के खिलाड़ी को शिकस्त देते हुए जीत हासिल की वही सीनियर वर्ग 25 से अधिक आयु वर्ग में चर्चा कॉलरी के कुमार गौरव ने आंध्र प्रदेश के खिलाड़ी को हराकर गोल्ड मेडल जीता, कुमार गौरव पूर्व में भी कई प्रतियोगिताओं में मेडल हासिल कर चुके हैं, दोनों ही गोल्ड मेडल विजेता आपस में चाचा भतीजे हैं मात्र 5 वर्ष की उम्र में गोल्ड मेडल हासिल करने वाले अंशुल सिंह कोरिया जिले के एकमात्र नन्हे खिलाड़ी हैं प्रतियोगिता के 20 से 25 वर्ष आयु वर्ग में कोरिया जिले के ग्राम कटघोरी निवासी सत्तार ने बेहतर प्रदर्शन कर ब्रोंज मेडल हासिल किया प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि सुमन तलवार अभिनेता, चेयरमैन सुतो कान कराटे इंडिया व वरुण पांडे सिहान सुतो कान कराटे टू इंडिया के सचिव के द्वारा विजेता व उप विजेता प्रतिभागियों को मेडल प्रदान किए गए इस प्रतियोगिता में महाराष्ट्र मणिपुर असम पश्चिम बंगाल उड़ीसा सहित देशभर के लगभग 400 खिलाडिय़ों ने भाग लिया था।