कोरबा। जिले के कोरबा एवं कटघोरा वनमंडल में मौजूद हाथी ग्रामीणों के मेहनत पर लगातार पानी फेर रहे हैं जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।
जानकारी के अनुसार कटघोरा वनमंडल के पसान, केंदई, जटगा व एतमानगर रेंज में 48 से अधिक हाथी घूम रहे हैं। हाथी दिन भर जंगल में डेरा डालने के बाद शाम होते ही जंगल से निकलते हैं और ग्रामीणों के खेतों में पहुंचकर वहां लगे फसलों को पैरों से रौंदकर क्षतिग्रस्त कर दे रहे हैं जिससे ग्रामीणों की मेहनत पर पानी फिर जा रहा है। इसी प्रकार कोरबा वनमंडल के कुदमुरा रेंज में 11 की संख्या में हाथी सक्रिय है। हाथियों के इस दल ने बीती रात कुदमुरा गांव के खेतों में पहुंच गया और वहां लगे ग्रामीणों के धान की फसल को रौंदकर मटियामेट कर दिया। पीडि़त ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना दिए जाने पर वन विभाग का अमला आज सुबह मौके पर पहुंचा और हाथियों द्वारा रात में किए गए नुकसानी का आंकलन शुरू कर दिया है। हाथियों द्वारा लगातार फसल रौंदे जाने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। उन्होंने चेतावनी दिया है कि यदि वन विभाग हाथियों को नियंत्रण करने में विफल रहता है तो वे आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी सारी जवाबदारी वन विभाग की होगी।