
जांजगीर। गांव और शहर में जेवर चमकाने वाले घुमंतू किस्म के लोग घूम रहे हैं, जो ग्रामीणों को झांसा देकर उनके जेवर लेकर रफूचक्कर हो जा रहे हैं। शिवरीनारायण में ऐसी एक घटना हो चुकी है। ऐसे में बदमाशों के क्षेत्र में होने की आशंका से पुलिस ने अलर्ट जारी किया है, जिसमें लोगों से कहा गया है कि किसी प्रकार के झांसे में न आएं और ना ही किसी प्रकार के गहना जेवर उनसे साफ करवाएं। ऐसे व्यक्ति मिलते हैं तो उनको पकड़ कर रखें और थाना जांजगीर में थाना प्रभारी जांजगीर का मोबाइल नंबर 94791 93107 में सूचना दें।