एमसीबी। जिले के पोंडी थाना अंतर्गत साजापहाड़ में मामूली विवाद के बाद गालीगलौज कर एक युवक ने अपने सगे भाई पर ही धारदार हथियार से प्राणघातक हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया। हमले के बाद घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। थाना प्रभारी पोंडी सुनील सिंह ने बताया की 4 जुलाई 2023 की रात लगभग 12.30 बजे प्रार्थी बुधराम पिता स्वर्गीय राम सिंह निवासी साजापहाड़ महुआखाड़ी लहूलुहान हालत में पोंडी थाना आया। उसके सिर में काफी चोट लगी थी। उसने बताया की घरेलू विवाद पर हत्या करने की नीयत से गाली गलौज कर उसका सगा भाई प्रदीप सिंह द्वारा फरसा जैसे हथियार से वार किया तो सिर में चोट लगी है। दुबारा मारने को हुआ तो भाग कर थाना आ गया। घायल की स्थिति को देखते हुए तत्काल उसे सामुदायिक अस्पताल में भेजा गया और आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 307,506 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया। घटना की जानकारी तत्काल पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी को दी गई। उनके द्वारा वैधानिक कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने के लिये निर्देशित किया गया। प्रकरण में आरोपी घटना घटित फरार हो गया था जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेष बरैया और नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी पीपी सिंह के निर्देश में थाना प्रभारी द्वारा तत्काल विशेष टीम बनाकर और साजापहाड़ के कुछ स्थानीय लोगों को साथ लेकर घटनास्थल पर गये और फरार आरोपी जो जंगल की ओर भाग गया था उसकी तलाश की गई। आरोपी पुलिस को चकमा देकर पहाडिय़ों में रात में छिपता रहा लेकिन आरोपी को पकड़ लिया गया। पूछताछ करने पर उससे घटना में उपयोग किया गया हथियार जप्त कर लिया गया और आरोपी प्रदीप सिंह उर्फ बलवीर सिंह पिता स्वर्गीय राम सिंह उम्र 27 वर्ष निवासी साजापहाड़ को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है। आरोपी को पकडऩे में थाना प्रभारी पोंडी उप निरीक्षक सुनील सिंह, प्रधान आरक्षक दानिश शेख, अशोक एक्का, संदीप बागिस, आरक्षक मोहम्मद शाहबाज, नवाजुद्दीन सैनिक संतोष सिंह, नितेश्वर मरकाम की सराहनीय भूमिका रही।