कोरबा। वनमंडल कोरबा के करतला रेंज में घायल हुए हाथी को ट्रेंक्यूलाईज कर उपचार कराई जाने के बाद उसकी स्थिति में धीरे धीरे सुधार हो रहा है। घायल हाथी अभी बड़मार जंगल के कक्ष क्रमांक 1015 में विचरण कर रहा है। वन विभाग के सूत्रों के मुताबिक हाथी अब पहले की तुलना में अच्छे से वल फिर रहा है। हालाकि इसकी निगरानी लगातार वन विभाग द्वारा की जा रही है। डाक्टरों ने 10 दिनों तक हाथी को दवा खिलाने की सलाह दी है। जिसपर हाथी को लगातार दवा खिलाया जा रहा है 10 दिनों में उसकी स्थिति में अपेक्षा जनक सुधार नही होने पर डाक्टरों की टीम पुन: आयोजित और उसका उपचार करने के लिए दुबारा प्रयास करेगें। ज्ञात रहे ं पखवाड़े भर पहले एक गड्डे में गिरकर हाथी चोटील होने के साथ घायल हो गया था। और चल फिर नही पा रहा है। जिसका उपचार गत दिनों विशेषज्ञ डाक्टरों ने किया है। इस बीच 12 हाथियों का दल नवापारा क्षेत्र में जमें हुए है। हाथियों का यह दल उर्पाजन केन्द्र के नजदीक पहुंच जाता है। जिससे वहां के कर्मचारी काफी दहशत में है। केन्द्र के कर्मचारी हाथियों को भगाने के लिए ग्रामीणों की मदद लेते है। उधर कुदमुरा वनपरिक्षेत्र के एलोन गांव में 28 हाथियों के दलमें उत्पाात मचाते हुए ग्रामीणों के बाड़ी में लगे सब्जी के पौधो को रौंद दिया है। जिससे क्षेत्र मेें बड़ी संख्या में हाथियों की मौजूदगी से ग्रामीण दह्रशत मेें है।