घटना में आनंद रैकवार जख्मी

कोरबा। पुराना बस स्टैंड में एक होटल के पास पिछली रात 4 लोगों ने मिलकर मिशन रोड निवासी आनंद रैकवार से मारपीट की। उसे नजदीकी जलती हुई भ_ी में डालने का प्रयास किया गया जो नाकाम रहा। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में सुभाष विश्वकर्मा समेत 4 के खिलाफ आईपीसी की धाराओं के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया है। ये सभी पुरानी बस्ती के बताए जा रहे हैं। जिनमें से तीन लोग शराब के नशे में थे।
इस घटनाक्रम को लेकर रात्रि लगभग एक बजे तक कोतवाली थाना परिसर में लोगों की भीड़ जुटी रही जो अराजकता फैलाने वाले गुंडों पर कार्रवाई करने की मांग कर रही थी। खबर के मुताबिक लगभग 10 बजे आनंद रैकवार व्यवसायिक काम के सिलसिले में पुराना बस स्टैंड गया हुआ था। उसी क्षेत्र में उक्त लोग मौजूद थे और अपनी गतिविधियों में शामिल थे। अपने घर जाने के दौरान रैकवार की दृष्टि दूसरी तरफ हुई तो एक व्यक्ति ने घुर कर देखने की बात कहते हुए विवाद शुरू कर दिया। रैकवार ने जब इसका प्रतिवाद किया तो उससे धक्का-मुक्की करने के बाद मारपीट की गई। आनंद के बताए मुताबिक नजदीक में जल रही भट्ठी में उसे डालने का प्रयास भी किया गया। उसने किसी तरह खुद को बचाया। घटना में पीडि़त को आंख, कान, सीने और अन्य हिस्से में गंभीर चोटें आई है। रात्रि में मामले की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले गणमान्यजन कोतवाली थाना पहुंचे और मारपीट करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस से कहा गया है कि जिस स्थान पर घटना हुई वहां पर अन्य कारोबारियों के द्वारा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसकी फुटेज निकालकर जांच पड़ताल की जाए। पीडि़त का मुलाहिजा मेडिकल कॉलेज में कराया गया है। वर्तमान में उसका उपचार कृष्णा हास्पिटल में जारी है। कोतवाली पुलिस के द्वारा सुभाष विश्वकर्मा और तीन अन्य के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 आईपीसी के अंतर्गत अपराध क्रमांक 355/23 कायम किया गया।