
महाप्रबंधक ने तत्काल लिया संज्ञान
काटे गए विद्युत कनेक्शन
चरचा कालरी। एसईसीएल चरचा कालरी के स्वामित्व की सेशन मेमोरियल इंग्लिश मीडियम स्कूल की बिल्डिंग में स्कूल को बंद कर कपड़े धोने का कार्य किया जा रहा था कपड़े धोने वाली संस्था के द्वारा स्कूल बिल्डिंग का उपयोग करने के एवज में अनधिकृत रूप से किराया देने की भी बात कही गई थी इस घटना को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया समाचार प्रकाशन के चंद घंटे में ही महा प्रबंधन बैकुंठपुर क्षेत्र में तत्काल संज्ञान में लिया और जिम्मेदार लोगों को दिशा निर्देश दिए इसके पश्चात स्थानीय प्रबंधन हरकत में आया और तत्काल तस्कूल भवन की बिजली के कनेक्शन काट दिए गए जिससे कपड़े धोने की मशीन का कार्य बंद हो गया गया इसके साथ ही स्कूल शिक्षा समिति के अध्यक्ष के द्वारा विद्यालय के प्राचार्य को जमकर फटकार लगाई गईऔर तत्काल कपड़े धोने का कार्य करने वाले लोगों को खाली करने का निर्देश दिया गया प्रबंधन के तीखे तेवर से तुरंत स्कूल भवन खाली होकर शिक्षा समिति के कब्जे में आ गया।
पूर्व लोकप्रिय प्रबंधक स्वर्गीय सेशन की स्मृति में 46 वर्ष पूर्व अखिल भारतीय सेशन स्मृति गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता की शुरुआत की गई थी जो आज तक चल रही है यह प्रतियोगिता देश में सबसे लंबे समय तक आयोजित की जाने वाली अखिल भारतीय स्तर की चंद प्रतियोगिताओं में एक है इस प्रतियोगिता की वजह से पूरे देश में चरचा कालरी का नाम जाना पहचाना जाता है इसी क्रम में 40 वर्ष पूर्व पहुंच विहीन ,संसाधन विहीन चर्चा क्षेत्र मेंअंग्रेजी माध्यम की शिक्षा को सहज रूप में उपलब्ध कराने हेतु वर्ष 1984 में सेशन स्मृति सेशन मेमोरियल इंग्लिश मीडियम स्कूल की स्थापना की गई जो 40 वर्षों के पश्चात लापरवाही की वजह से बंद सा हो गया है सेशन मेमोरियल इंग्लिश मीडियम स्कूल के 40 वर्षों का गौरवशाली इतिहास अतीत के पन्नों में सिमट कर रह जाएगा स्वर्गीय सेशन को श्रद्धांजलि स्वरूप दी गई सेशन मेमोरियल स्कूल की सौगात की यादें सिर्फ शेष रह जाएगी।
स्थानीय प्रबंधन को यह प्रयास करना चाहिए कि फिर से स्कूल को नए सिरे से प्रारंभ किया जाए या फिर शिक्षा के इस मंदिर को बगल में ही संचालित आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल को दे दी जाए जिससे वहां पढऩे वाले बच्चों को वर्तमान में बैठने की जो असुविधा हो रही है। उसका समाधान हो जाएगा साथ ही स्कूल में शिक्षा का कार्य चलते रहेगा यह बिल्डिंग शिक्षा के क्षेत्र में स्वर्गीय सेशन को समर्पित रहेगी।