
कोरबा। कहा गया है कि सावधानी हटी, दुर्घटना घटी। कई बार यह सच साबित हुआ है। इसलिए वाहन चालकों से उम्मीद की जाती है कि वह किसी भी सडक़ पर वाहन चलाने के दौरान सतर्कता का विशेष ध्यान रखें। सडक़ सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत पुलिस ने लोगों को अवगत कराया है कि कोरबा जिले में विभिन्न मार्गों पर 21 ब्लैक स्पॉट आईडेंटिफाई किए गए हैं इनमें से अकेले 9 ब्लेक स्पॉट नेशनल हाईवे संख्या 130 बी पर है। ट्रैफिक पुलिस कोरबा के द्वारा सडक़ सुरक्षा को मजबूत करने हेतु विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान कोरबा जिले में कुल 21 ब्लैक स्पॉट्स की पहचान की गई। यातायात नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई की गई एवं सडक़ मित्रों को प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण और हेलमेट वितरण किया गया।कोरबा जिले में कुल 21 ब्लैक स्पॉट्स की पहचान की गई, जहां सडक़ दुर्घटनाओं की संभावना अधिक रहती है। इनमें से 9 ब्लैक स्पॉट्स राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित हैं। यह अभियान सडक़ सुरक्षा को मजबूत करने और सडक़ दुर्घटनाओं को कम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यातायात पुलिस इस प्रकार के कार्यक्रमों को आगे भी जारी रखेगी।
एनएच 130 पर 9 ब्लैक स्पॉट्स
बागों थाना क्षेत्र में
पाली थाना क्षेत्र में
कटघोरा थाना क्षेत्र में
अन्य 12 ब्लैक स्पॉट्स
उरगा थाना क्षेत्र में
पसान थाना क्षेत्र में
सिविल लाइन थाना क्षेत्र में
कोतवाली थाना क्षेत्र में
बालको थाना क्षेत्र में
दीपका थाना क्षेत्र में
ब्लैक स्पॉट का क्राइटेरिया
तीन वर्षों में किसी स्थान पर कम से कम पाँच गंभीर सडक़ दुर्घटनाएँ होना। अथवा इन दुर्घटनाओं में कम से कम दस मृत हुए हों। लऐसे स्थान जहाँ सडक़ डिज़ाइन, मोड़, खराब संकेत व्यवस्था, अंधे मोड़ या अन्य कारणों से दुर्घटनाएँ अधिक होती हैं। लयातायात पुलिस इन ब्लैक स्पॉट्स पर संकेतक, साइनेज, गति सीमा नियंत्रण और अन्य धारात्मक उपाय लागू करने के लिए संबंधित विभागों के साथ समन्वय कर रही है।