कोरिया/बैकुंठपुर। एम सी बी जिले के भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जनकपुर चांग भखार क्षेत्र में अधिकतर समय में लगातार घोषित बिजली कटौती के विरोध में चक्काजाम कर उग्र प्रदर्शन किया गया। विदित हो कि आये दिन विद्युत कटौती से परेशान क्षेत्रवासियों का हर कार्य में अड़चन बना रहता है। जहां शासकीय कार्यालयों में कम्प्यूटर से सम्बन्धित कार्य रुके रहते हैं तो किसानों को सहकारी समितियों में के सी सी ऋण चेक जैसे कार्य रुके रहते हैं तो वहीं स्कूल कॉलेजों खुल जाने के बावजूद छात्र छात्राएं की पढ़ाई पर भी विपरीत प्रभाव पड़ता है, रात में लाईट कट जाने से होम वर्क तक नही कर पाते हैं। लगातार दिन दिन भर दो दिन तक क्षेत्र में लाईट गुल रहना आम बात हो चुकी है। जनकपुर से लगे ग्राम पंचायत माड़ीसरई, कोटाडोल, कुंवारपुर क्षेत्रों में भी यह समस्या विकराल रूप ले चुकी है। यहां तो 5-5 दिनों तक बिजली बंद रहती है तो वहीं किसी भी अधिकारी/कर्मचारी के द्वारा संज्ञान नहीं लिया जाता है। और यही नहीं फोन लगाने पर संतोषजनक जवाब नहीं दिया जाता है।इस अघोषित बिजली कटौती से क्षेत्र की आम जनता,व्यापारी, किसान हॉस्पिटल में मरीज परेशान रहते हैं। समूचा चांगभखार क्षेत्र में बिजली न होने की वजह से जहरीले जीव जंतु का खतरा बना रहता है कि कब अंधेरे में न दिखने के कारण सांप,बिच्छु के ऊपर पैर पड़ जाय और वह अपना शिकार बना लें। चिंता का विषय है कि बिजली गुल होने की वजह से इस क्षेत्र में सांप काटने से भी लोगो की मृत्यु हो रही है। इस सम्बंध में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा बिजली की गम्भीर समस्या को देखते हुए आम जन एवम व्यापारियों के सहयोग से 14 जुलाई 2023 शुक्रवार को विशाल धरना प्रदर्शन एवम चक्का जाम जनकपुर स्थित मनेंद्रगढ़ तिराहा में किया गया। इस प्रदर्शन में भारी संख्या में जनसमूह एकत्रित हुआ और शासन प्रशासन के खिलाफ आवाज उठाई गई एवं समस्त चांगभखार में बिजली व्यवस्था में सुधार के लिए मांग उठी,आज के इस आंदोलन में छग शासन के पूर्व संसदीय सचिव व पूर्व विधायक चम्पादेवी पावले,जिला पंचायत सदस्य रविशंकर सिंह,जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष दुर्गा शंकर मिश्रा,भाजपा मण्डल अध्यक्षगण पवन शुक्ला, राजाराम दास, हीरालाल मौर्य, हीरालाल यादव नरेश यादव, मणि पांडे, ज्योति सिंह, जनपद अध्यक्ष राजकुमारी बैगा, जनपद सदस्य चंद्रप्रताप सिंह भाजयुमो जिला महामंत्री धीरज मौर्य, जिला उपाध्यक्ष राकेश बर्मन, जिला मंत्री रजनीश गुप्ता, सन्तोष केवट अतुल नामदेव, कुलदीप तिवारी, रामगोपाल यादव, नान्हूराम भूर्तिया,राम सकल सिंह, मनोज गुप्ता, पुष्पेंद्र सिंह, शिवा सांदरे, शिवशंकर बैगा, कमलेश यादव सहित लगभग 300 लोगों की उपस्थिति रही। विद्युत विभाग के सहायक अभियंता वी पी यादव के लिखित आश्वासन कि 33 केवी विद्युत फाल्ट ब्रेक डाउन घुटरा सब स्टेशन तक कि विद्युत सप्लाई करने फाल्ट ट्रेक करने की जि़म्मेदारी मनेन्द्रगढ़ उपसंभाग के अंतर्गत मनेन्द्रगढ़ ग्रामीण और केल्हारी स्टाफ की होगी तो वहीं केल्हारी वितरण केंद्र के लाइन कर्मचारियों के अतिरिक्त पदस्थापना हेतु उच्चाधिकारियों से मांग की जायेगी, केल्हारी से जनकपुर तक 33के व्ही लाइन फाल्ट होने पर उपसंभाग मनेन्द्रगढ़ अंतर्गत केल्हारी और जनकपुर वितरण केंद्र के स्टाफ लाइन कर्मचारीगण मिल कर अटैंड करेंगे। उक्त आश्वासन उपरांत चक्काजाम धरना प्रदर्शन बंद किया गया। अब देखना यह होगा कि उक्त आश्वासन पर अमल कब और कब तक रहेगा या फिर महज खानापूर्ति ही रह जाएगा और चांगभखार अपने को फिर से ठगा महसूस करेगा।