चांपा गोलीकांड की 41वीं बरसी पर याद किए गए स्व. राजकरण दुग्गड़

चांपा। स्व. राजकरण दुग्गड़ स्मृति समिति -द्वारा चांपा गोलीकांड की 41वीं बरसी पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सर्वप्रथम आज से 41 वर्ष पूर्व पानी एवं बिजली की नियमित आपूर्ति की मांग को लेकर निहत्थे प्रदर्शन कर रही शांतिप्रिय नागरिकों की भीड़ पर पुलिस द्वारा किये गये बर्बर गोलीकांड की बरसी पर मंगलवार 24 सिंतबर को सुबह 10 बजे से थाने के समक्ष स्थित स्व. राजकरण दुग्गड़ स्मृति बालोद्यान में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर नगर के शहीद छात्र स्व. राजकरण दुग्गड़ को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।उपस्थित नागरिकों द्वारा स्व. राजकरण दुग्गड़ की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इसके पश्चात दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत छात्र की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। श्रद्धांजलि सभा में प्रमुख रुप से मो. इब्राहिम मेमन, कार्तिकेश्वर स्वर्णकार, सुधीर बाजपेयी, नरेन्द्र ताम्रकार, नागेन्द्र गुप्ता, राजेश अग्रवाल, सुनील साधवानी, अखिलेश पाण्डेय, अनंत थवाईत, गिरधारी यादव, प्रदीप नामदेव, संतोष सिंह जब्बल एवं कृष्णा देवांगन सहित बड़ी संख्या में पालिका के कर्मी व नागरिक उपस्थित थे। श्रद्धांजलि सभा के पूर्व सुबह से ही स्थानीय पालिका प्रशासन द्वारा बालोद्यान की समुचित साफ-सफाई कराई गई।

RO No. 13467/10