नईदिल्ली, ०५ जुलाई [एजेंसी]। आम चुनाव 2024 के लिए भाजपा संगठन में बदलाव की तेज हुई तैयारियों के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सात और आठ जुलाई को लगभग 50000 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात लेकर दो दिनों में चार राज्यों के ताबड़तोड़ दौरे पर निकलेंगे। इस क्रम में पीएम उत्तर प्रदेश में अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी भी जाएंगे। साथ ही गोरखपुर में उस गीता प्रेस के कार्यक्रम में शामिल होंगे, जिसे हाल ही में गांधी शांति पुरस्कार दिए जाने पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए थे। इसके अलावा पीएम मोदी विधानसभा चुनाव के मुहाने पर खड़े राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करने के साथ ही जन सभाओं को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री इन चार राज्यों के पांच शहरों में कुल 36 घंटे बिताएंगे। केंद्र सरकार के सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री सात जुलाई को सबसे पहले दिल्ली से रायपुर पहुंचेंगे। वहां कई परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इसमें रायपुर-विशाखापत्तनम कारिडोर के छह लेन के विभिन्न हिस्सों की आधारशिला रखने का कार्यक्रम भी शामिल है। इसके बाद पीएम रायपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहां से पीएम गोरखपुर पहुंचेंगे और गीता प्रेस के कार्यक्रम में भाग लेंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के क्षेत्र गोरखपुर में पीएम तीन वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। साथ ही गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पुनरोद्धार योजना की आधारशिला रखेंगे।