कोरबा। एसईसीएल कोरबा पूर्व केएसएस की आईआर बैठक प्रबंधन के साथ 6 मई को होने जा रहा है। जिसमें इकाई की समस्याओं को जोर-शोर से उठाया जाएगा। खासकर कालोनी में साफ-सफाई की व्यवस्था एवं बिजली व्यवस्था की चर्चा होगी। बरसात के दिनों में कई आवासों में पानी भर जाता है जिसकी व्यवस्था को लेकर भी विचार किया जाएगा। केएसएस के अध्यक्ष अनूप सरकार व संयुक्त सलाहकार सदस्य मोहन सिंह प्रधान ने बताया कि चिकित्सालय में मरीजों की सुविधाओं को लेकर भी चर्चा होगी। मरीजों को बाहर से दवाईयां खरीदनी पड़ती है। देखने में आया है कि कई बार मरीजों के जेब में पैसे नहीं होते हैं। ऐसी दशा में उन्हें परेशानी उठानी पड़ती है। चिकित्सकों की कमी के मामले को भी उठाया जाएगा। कोरबा एरिया सचिव धनंजय सिंह, वेलफेयर कमेटी सदस्य माधव सिंह, सुनील धीवर, प्रवीण रजक सहित अन्य कार्यकर्ता इस बैठक में शामिल होंगे।