
कोरबा। भारतीय कोयला खदान मजदूर संगठन में गेवरा में स्थित नेहरू शताब्दी चिकित्सालय को सर्वसुविधा युक्त बनाने की मांग की है। प्रबंधन को सौंपे ज्ञापन में प्रीमत राठौर, मदन सिंह, विरेन्द्र राठौर, बाबू सिंह व कुलदीप कुमार ने कहा है कि चिकित्सालय मेें सभी सुविधाए होने की जरूरत है। इसके लिए अधिकारियों को और अधिक प्रयास करना चाहिए मरीजों को खूनजांच सहित कई ऐसे जांच है जो बाहार कराना पड़ता है। इसके लिए निजी चिकित्सालय को पैसे देने पड़ते है।मरीजों को बाहार रेफर कर दिया जाता है। इस मामले को प्रबंधन ने काफी गंभीरता से लिया है। इसी तरह कई मांगो को प्रबंधन के सामने रखा गया है।